Don Decker – Rain Man
Don Decker एक ऐसे आदमी थे, जो कही भी जाते थे वहा पे बारिश शुरू होती थी. जिसकी वजह से उन्हें “Rain Man” के नाम से भी जाना जाता था. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Don Decker – The Rain Man के रहस्य और तथ्य के बारे में.
Rain Man की घटना – Don Decker Incident:-
Rain Man यानि की Don Decker जो अमेरिका के Pennsylvania में रहते थे उनके साथ एक घटना हुई थी. 24 Feb 1983 को 65 साल के James Kishaugh जो के Don Decker के दादाजी थे उनका निधन हुआ था.
उस समय Don Decker की उम्र 21 साल की थी. उसी वक्त वह चोरी के मामले में 4-12 महीनों तक सजा काट रहे थे. दादाजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें County jail से थोड़े दिनों की छुट्टी दी थी.
अंतिम संस्कार के बाद Don ने अपने दोस्त बॉब और Jeannie Keiffer के साथ रहने का फैसला किया. जब डॉन उस घर में रहने के लिए गए तो डॉन को अचानक से ठण्ड लगने लगी. उसी समय से Living Room के दीवारों से पानी टपकना चालू हो गया. डॉन के दोस्तों ने अपने मकान मालिक Ron को यह बात बताई. जब Ron वहा आये तो वहा पानी को देख के आश्चर्य चकित हो गए.
You May Like This :-
- North Sentinel Island|जहाँ से कोई इंसान वापस नहीं लौट आया
- Roopkund Lake – एक झील जो सैकड़ों कंकालो से भरी हुई है
सबको लगा यह Plumbing की समस्या हो सकती है. लेकिन जब उन्होंने घर के बाहर जाके देखा तो वहा पे किसी भी प्रकार के पाइप का leakage नहीं था फिर भी दीवार से पानी का टपकना चालू ही था. यह पानी का दीवार से टपकना तब बंद हुआ, जब Don Decker (Rain Man) को उनके दोस्त घर से बाहर restaurant ले गए.
Rain Man Restaurant Incident
जब Don Decker अपने दोस्त के साथ उस restaurant में गए तब वहा पे भी बारिश यानी की दीवार से पानी का टपकना शुरू हो गया. यह पानी Don Decker के सिर के ऊपर गिर रहा था. restaurant के मालिक को यह सब चीज़ें देख के लगा की डॉन के अंदर किसी भूत का साया है जिसकी वजह से यह सब हो रहा है.
इस वजह से restaurant के मालिक ने अपने पास का पवित्र क्रॉस डॉन के शरीर को सटा दिया जिससे डॉन की त्वचा क्रॉस लगाने की जगह पे जल गयी. लेकिन जैसेही डॉन और उनके दोस्त रेस्टॉरेंट से बाहर निकले तब वहा से भी पानी का टपकना बंद हो गया और डॉन भी थी हो गए. डॉन भी समझ चुके थे की यह सब घटनाएं तभी होती है जब डॉन चार दीवारों के अंदर होते है.
End of Mysterious Rain
अब डॉन (Rain Man) का पुलिस ने दिया हुआ समय ख़त्म हो चूका था और डॉन फिरसे अपनी सजा को काटने के लिए वापस jail में चले गए. जब डॉन Jail गए तो वहा पे भी बारिश चालू हो गयी. डॉन का सोचना था की वह बारिश को control कर सकते है.
जब जेल के गार्ड ने देखा की डॉन के कमरे में पानी भरा हुआ है तब वो हैरान हो गए. तब डॉन ने गार्ड को कहा की वो अपने मन से बारिश करा सकते है. गार्ड ने डॉन को चुनौती दी की वो वार्डन के कार्यालय में बारिश करके दिखाए. तब कुछ ही समय बाद वार्डन की शर्ट पर पानी दिखाई दिया.
इस घटना से गार्ड बहोत ही आश्चर्य चकित हो गए और उन्होंने यह घटना jail के अधिकारी को बताई. अधिकारी ने चर्च के पादरी को बुलाया. ऐसा कहा जाता है की जब पादरी जेल में आकर पवित्र ग्रंथ को पढ़ने लगे तब उस ग्रंथ को छोड़ के सब कुछ पानी से भीग चूका था. जिसके बाद यह Rain Man की वजह से होने वाली बारिश रुक गयी और बाद में ऐसा कभी नहीं हुआ.
हालांकि इस घटना के बारे में कई सारे लोग विश्वास करते है तो कई लोक नहीं करते. दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या सच में ऐसा भी हो सकता है? comments में हमें जरूर बताये.
यह भी पढ़े:-
- Voynich Manuscript – रहस्यमयी किताब, जिसे कोई पढ़ ना सका
- Andre The Giant | एक ही बार में इतनी ज्यादा Beer पीता है ये आदमी
- Prahlad Jani – जिन्होंने 80 सालो से ना कुछ खाया था।
====
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.