HomeMysteryOurang Medan Mystery - औरंग मेडन - Ghost Ship (1947)

Ourang Medan Mystery – औरंग मेडन – Ghost Ship (1947)

SS Ourang Medan:-ऐसा जहाज जिसमे बैठे सभी लोग रहस्यमयी तरीके से मर गए (Ghostship)

औरंग मेडन | Ghost Ship SS Ourang Medan:-

SS Ourang Medan एक ऐसा समुद्री जहाज था, जिसमे बैठे सभी Crew Members की मौत हो गयी जिसकी वजह से Ourang Medan को “Ghost Ship” भी कहा जाता है.

Ourang Medan Ship का कोई accident नहीं हुआ था और ना तो मरनेवाले लोगो के शरीर पे खून के निशान थे. तो आखिरकार औरंग मेडन जहाज पे ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से Ship में बैठे सभी लोग अचानक से कैसे मर गए?

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे SS Ourang Medan जहाज के बारे में. औरंग मेडन जहाज का “भूतिया जहाज” (Ghostship) बनने की कहानी के बारे में.

औरंग मेडन जहाज से भूतिया जहाज बनने का कारण (Reason of Ourang Medan to Became Ghost ship):-

June 1947 में 2 अमेरिकी जहाज ‘मलक्का के जलडमरूमध्य’ (Straits of Malacca) से जा रहे थे तब अचानक से बार बार उन्हें ‘संकट के संदेश’ (Distress Messages) आने लगे जो की Dutch के व्यापारी जहाज Ourang Medan से आ रहे थे. उसमे जो संदेश थे वो कुछ इस प्रकार के थे.

कप्तान के साथ लगभग सभी अधिकारी नक्शा रूम और Bridge पे मर चुके है.

उसके बाद कुछ अलग उलझन बनाने वाले डॉट्स थे. और आखिर में एक ही वाक्य था. “मैं मरा” (I Die) इसके बाद कुछ भी संदेश नहीं आया.

Abadoned Ourang Medan

सिल्वर स्टार जहाज (Silver Star Ship):-

Ourang Medan से संदेश मिलने पर अमेरिका का Silver Star जहाज सबसे पहले इस जहाज़ तक पहुंच गया. अमेरिकी जहाज ने Medan जहाज को बहोत ही अच्छी स्थिति में पाया लेकिन जहाज से कोई भी सिग्नल नहीं आ रहे थे जिसकी वजह से Silver star जहाज से बचाव दल को भेजा गया.

You May Like This:-

बचाव दल ने Ourang Medan जहाज के अंदर बहोत ही भयानक दृश्य को देखा. वहा पे सभी जगह लाशें पड़ी थी. जिसमे कुत्ते की लाश भी शामिल थी. चौका देने वाली बात यह थी की किसी भी लाश के ऊपर किसी भी प्रकार की खरोच भी नहीं थी. सभी लाशों के चेहरे ठंड से जमे हुए थे.

यही से ही इस जहाज़ के रहस्य की शुरुआत हुई.

औरंग मेडन जहाज का रहस्य (Mystery of Ourang Medan Ship):-

इस कहानी के अलग अलग पहलु है. कोई कहता है की यह हादसा जून 1947 की बजाय फेब्रुअरी 1948 में हुआ था. या फिर किसी का मानना है की घटना के समय समुन्दर अशांत था.

औरंग मेडन की सच्चाई | Real Truth of Ourang Medan

समुन्दर मार्ग से व्यापार करने वाले जहाजों की जानकारी रखने वाली “Lloyd’s Shipping Register” में SS Ourang Medan जहाज का कोई उल्लेख नहीं था और साथ ही इस रहस्यमयी घटना का कोई Onboard record नहीं है. इस घटना की सही तारीख किसी को पता नहीं है. और अखबार में आयी खबरे अलग अलग बताई गयी थी. जिसकी वजह से कुछ लोग इस घटना को सच मानते है तो कुछ लोग इसे काल्पनिक मानते है.

इस कहानी का सबसे पहला जीकर Dutch Indonesian अखबार में किया गया था. इस कहानी के 3 आर्टिकल इस अख़बार में लिखे गए थे. दूसरे और तीसरे आर्टिकल में उन्होंने Ourang Medan के चालक का अनुभव बताया था जिसके बाद वो भी मर गया. इस जहाज पे जिन्दा बचनेवाला यही अकेला आदमी था.

कहानी के अनुसार ये जहाज एक छोटे से चीनी बंदर से Costa Rica तक जा रहा था. ये जहाज Sulfuric Acid से भरा हुआ माल ले जा रहा था जिसकी वजह से वो जानबूजकर अपने अधिकारियो से बचते थे. जिनके मुताबिक़ container के leakage की वजह से निकलने वाले धुए के कारण ज्यादातर अधिकारी मारे गए.

Ourang Medan in hindi

औरंग मेडन जहाज की घटना के अलग अलग सिद्धांत (Different Theories of Ourang Medan Incident)

Ourang Medan घटना के बारे में अलग अलग सिंद्धांत है. लेकिन इन सिद्धांतो में 2 सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत है.

1. खतरनाक माल का असुरक्षित ट्रांसपोर्ट (Unsecured Transport of Hazardous material):-

कई लोगो का मानना है की Ourang Medan जहाज का उपयोग घातक तांत्रिक गैस की तस्करी के लिए किया जा रहा था. और इसी घातक गैस की वजह से जहाज के crew members को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन लोगो की मौत हो गयी.

अब सवाल ये उठता है की Silver Star जहाज से बचाव दल जब Ourang Medan जहाज पर गया था तब उनके ऊपर इस घातक गैस का प्रभाव क्यों नहीं पड़ा?

2. कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide)

अमेरिका के लेखक Mr. Vincent Gaddis के अनुसार Ourang Medan में हुई लोगों की मौत Carbon Monoxide Poisoning की वजह से हुई होगी.

उनके सिद्धांत के अनुसार एक ख़राब बॉयलर में जलने वाले ईंधन के कारण Carbon Monoxide के धुए निर्माण हुए होंगे जिसके कारण जहाज के अंदर के लोगों की मौत हो गयी. 

साँस लेते समय अगर ज्यादा मात्रा में Carbon Monoxide शरीर में चला जाए तो वह लाल रक्त कोशिकाओं को शरीर में oxygen लेने से रोकता है और उसी की वजह से उस व्यक्ति की मौत हो जाती है.

हालांकि इन Theories को छोड़ के भी बहोत सारे अलग अलग कहानिया है. किसी का मानना है की औरंग मेडन जहाज के ऊपर समुद्री लुटेरों ने हमला किया होगा. तो कोई यह भी मनाता है की Ourang Medan Ship की इस घटना के पीछे परग्रहवासी (Aliens) का हाथ है.

दोस्तों आपको क्या लगता है comments में हमें जरूर बताये. अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो और थोड़ा भी Informative लगा हो तो  अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे.

You May Like This :-

====

Social media पे भी हमें follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular