Bermuda Triangle (बरमूडा ट्रायंगल) के बारे में तो आप ने सुना ही होगा. Bermuda Triangle के बारे में बहोत सी बाते और अफवाये famous है. जैसे की बरमूडा ट्रायंगल से जाने वाले Airplane (हवाई जहाज) या फिर ship (समुद्री जहाज) वापस कभी नहीं आते.
Bermuda Triangle से जुडी बहोत सारी stories है लेकिन क्या सच में वहा पे ऐसा होता है? क्या सच में वहा पे ऐसा कोई रहस्य है जिसके कारण इतनी साड़ी घटनाये घटित हुई? आज हम आपको इसके बारे में सबकुछ बताएँगे जिससे आपको पूरा सच समझ आ जाएगा.
तो चलिए जानते है, क्या है बरमूडा ट्रायंगल का सच? Bermuda Triangle in Hindi
बरमूडा ट्रायंगल क्या है? (What Is Bermuda Triangle)
यह एक ऐसा क्षेत्र है जो की उत्तर अमेरिका के पश्चिमी अटलांटिक महासागर में आता है. इसको Bermuda triangle (बरमूडा त्रिकोण) बोलते है क्योंकि ये Florida(Miami), Puerto Rico & Bermuda इन तीन क्षेत्र को आपस में जोड़ता है.
Bermuda Triangle को Devil’s Triangle या फिर Hurricane Alley के नाम से भी जाना जाता है
Bermuda Triangle & Columbus:-
बरमूडा ट्रायंगल के बारे में सबसे पहले जानकारी देने वाले “क्रिस्टोफर कोलंबस” ने बताया की, जब वो अपने ship से समुन्दर से आगे जा रहे थे तब उनको इस क्षेत्र में आकाश में अजीब रौशनी दिखाई दी. इसके साथ ही उनको बिना हवा के चलते बड़ी लहरें उठती दिखाई दी थी.
कोलंबस ने एक और रहस्यमयी बात का जीकर किया था की जब वो इस जगह से गुजर रहे थे तब उनका Compass (दिशादर्शक) गलत Directions दे रहा था.
Atlantic महासागर के Bermuda Triangle के इस भाग में जहाजों और Airplane के गायब होने की घटनाओ के बारे में ऐसा कहा जाता है की, बरमूडा ट्रायंगल के क्षेत्र में जब कोई जहाज या plane जाता है तो उसका radar, compass जैसे उपकरण काम करना बंद कर देते है जिसकी वजह से उनका दुनिया से संपर्क टूट जाता है और वो अपना मार्ग भटक जाते है.
लेकिन क्या वाकई में ऐसा होता है?
Bermuda Triangle से लापता हुए जहाज:-
- 1881 में Allen Austin नाम के जहाज लापता हो गए.
- 1818 में USS cyclops नाम के Navy जहाज बारबाडोस से रावण होने के बाद गायब हो गए.
- 1945 में 5 Flight 19 जहाज गायब हो गए.
- 1921 में Carroll A Deering जहाज दक्षिणी केरोलिना के पास से लापता हो गया.
- 1949 में Star Tiger और Star Ariel गायब हो गए.
ऐसे बहोत सारे जहाज आज तक Bermuda Triangle से गायब हो चुके है जिसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
Flight 19 Missing:-(लापता Flight 19)
अमेरिका नौसेना के 5 बमवर्षक विमानों ने 5 Dec 1945 को लेफ्टनेंट चार्ल्स टेलर के नेतृत्व में 14 लोगो के साथ Bermuda Triangle से उड़ान भरी थी लेकिन ये सभी लोग कभी वापस नहीं आये.
उनकी तलाश और बचाव के लिए, 1३ व्यक्ति चालक दाल के साथ एक PBM मरिनर हवाई हवाई जहाज भेजा गया. लेकिन बाद में वो भी गायब हो गया. हलाकि Florida के तट पे तैनात एक टैंकर ने हवा में विस्फोट दिखाई देने का जिक्र किया. मरिनर हवाई जहाज का पिछले रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं था. कहा जाता है की ज्यादा ईंधन के साथ ज्यादा load देने पे leakage के कारण विमान में विस्फोट हो जाता था.
तो क्या ये सभी घटनाये वाकई में एक संयोग (Coincident) थी या फिर इसमें वाकई में कोई रहस्य छिपा है?
ये भी पढ़े:-
- Saraswati River | सरस्वती नदी कहा गयी? [गंगा, यमुना, सरस्वती – त्रिवेणी संगम]
- Raigad Fort – रायगड किला – Gibraltar of East
USS Cyclops:-
अमेरिका के इतिहास में ये बिना लड़ाई के घटित हुई सबसे बड़ी Loss में से एक है. Cyclops जहाज मैंगनीज धातु को Bermuda triangle की जगह से ले जा रहा था जो की एक ही इंजन के साथ चल रहा था. 309 लोगो के साथ जानेवाला ये जहाज,एक भी निशान पीछे छोड़े बिना कैसे गायब हुआ ये आज तक रहस्य बना हुआ है.
इसके साथ ही बाद में Cyclops जैसे ही Proteus और Nereus ये दोनों जहाज भी गायब हुए जिनका पता भी आज तक नहीं लग पाया है. कुछ लोग कहते है की ये जहाज आंधी की वजह से डूब गए होंगे तो कुछ लोग कहते है शत्रुओ के हमले की वजह से ये डूब गए होंगे. लेकिन ऐसा कहा जाता है की ये तीनो जहाज ज्यादा load (Overloading) की वजह से structure failure होने से डूब गयी.
2013 में किये गए study के अनुसार World Wide Fund for Nature ने पूरी दुनिया में से सबसे खतरनाक समुंदर के रास्तो की list बनाई थी. आश्चर्य की बात ये है की उसमे Bermuda Triangle का जिक्र भी नहीं है. क्या Bermuda Triangle सच में इतना रहस्यमयी नहीं है?
ये भी पढ़े:-
- Death Valley| जहा पे अपने आप खिसकते है पत्थर
- एक रहस्यमयी घाटी जहा से कोई वापस नहीं आ पाया | The Mysterious Valley
Bermuda Triangle सच या झूठ ? (Larry Kusche)
Larry Kusche नाम के एक लेखक जिन्होंने “The Bermuda Triangle Mystery: Solved (1975) नाम की एक book लिखी है उसमे बहोत सारे दावे किये है. उनके अनुसार Bermuda Triangle में जितने भी Ships या हवाई जहाज लापता या क्षतिग्रस्त हुए वो बाकि जगह हुए दुर्घटनाओं से लक्षणीय रूप से ज्यादा नहीं है.
बरमूडा ट्रायंगल के बारे में Larry Kusche कहते है की Bermuda Triangle ये एक Normal सा भाग है और वहा पे हुए हादसों के बारे में बढ़ा चढ़ाके बताया गया है. ये सब सनसनी news बनाने के लिए या फिर Misunderstanding की वजह से हुवा है.
यदि हम मान ले की यहाँ पे घटित हुई घटनाये बाकी जगहों पर हुई घटनाओ से ज्यादा नहीं है या फिर सर्वसामान्य है लेकिन फिर भी यहाँ जितनी भी घटनाये हुई है, उनमे से कई सारी घटनाओ के रहस्य आज भी रहस्य बने हुए है जिनको आज तक कोई सुलझा नहीं सका है.
दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या वाकई में वहा पे कोई रहस्य है? अपनी राय जरूर दे. आपको क्या लगता है हमें COMMENT में जरूर बताये. निचे दिए हुए Whats-app बटन पे click करके अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे.
यह किताब आप यहाँ से खरीद सकते हो – The Bermuda Triangle Mystery: Solved
====
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.