नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड (North Sentinel Island, Andaman)
नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड यह अंदमान के द्वीपों में से एक द्वीप है. इस North Sentinel Island पे किसी भी इंसान को जाने की permission नहीं है. आज तक जो कोई भी इस आइलैंड पे गया है वो कभी लौट के नहीं आया है.
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड के बारे में. North Sentinel Island in Hindi.
नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड के बारे में (About North Sentinel Island)
दोस्तों हमारी दुनिया में बहोत सारी खूबसूरत जगह है. जहा पे हमें बेहद सुकून मिलता है और अगर खूबसूरती की बात करे तो हमारे सामने आता है समुंदर और उसका किनारा जहा पे कई लोग enjoy करते है.
भारत में भी कई सारे समुन्दर किनारे Famous है लेकिन सबसे खूबसूरत समुन्दर किनारो में अंदमान का नाम सबसे आगे है. लेकिन इसी अंदमान द्वीपों में से एक ऐसा द्वीप (आइलैंड) है जहा पे किसी भी इंसान को जाने की अनुमति नहीं है. उस द्वीप को “नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड” (North Sentinel Island) के नाम से जाना जाता है.
नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड यह बंगाल की खाड़ी के द्वीपसमूह में से एक है. इसी बंगाल की खाड़ी के द्वीपसमूह में दक्षिण द्वीप (South Island) भी शामिल है.
नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड पे ऐसे आदिवासी लोग रहते है जो आधुनिक दुनिया से दूर रहना पसंद करते है. उस द्वीप से वो कभी जाते भी नहीं है और किसी का नॉर्थ आइलैंड पे आना उन्हें पसंद नहीं है.
ये भी पढ़े:-
Anthropological survey of India द्वारा बताई गयी एक किताब में नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड की जनसंख्या 100 से 150 के बीच हो सकती है.
नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड का इतिहास (History of North Sentinel Island):-
जैसे की हमने बताया, नार्थ सेंटिनल आइलैंड पे रहनेवाले आदिवासियों को बाहरी दुनिया से किसी भी व्यक्ति का आना पसंद नहीं है. अगर कोई व्यक्ति वहा पे जाता है तो वहा के आदिवासी लोग बेहद हिंसक रूप से उस व्यक्ति को मार देते है.
2006 में इसी द्वीप पे 2 मछुवारों की जान ले ली गयी. नवंबर 2018 में अमेरिका के एक ईसाई मिशिनरी जॉन एलन चाऊ, इस आइलैंड पे अवैध तरीके से गए थे तब उनको नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड के आदिवासियों ने मार डाला.
जॉन ने मछुवारों द्वारा पहले ही एक letter दिया था जिसमे उन्होंने लिखा था की “अगर में इन आदिवासियों के हातो मर भी जाऊ तो उन आदिवासियों को या फिर भगवान् को दोष मत देना.“
साल 2004 में भूकंप और सुनामी के कारण नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त था. जिसकी वजह से यहाँ पे भारत सरकार ने हेलीकॉप्टर द्वारा मदत भेजी थी. लेकिन वहा के रहनेवाले आदिवासियों ने हेलीकाप्टर पे ही लकड़ी से बने तीर और पथ्थर से हमला कर दिया.
यहाँ के लोग भाग के तीर चलाने में तरबेज है. जब कोई विमान इस क्षेत्र के पास से गुजरता है, तो यह लोग उस विमान पर भी आग के गोले बरसाने लगते है.
1956 में भारत सरकार ने North Sentinel Island, Andaman को आदिवासियों का बेट घोषित कर दिया, और वहा पे लोगों के जाने को मना कर दिया.
You May Like This:-
- पुरानी रहस्यमयी किताब, जिसे आजतक कोई पढ़ ना सका | World’s 600 Years Old Mysterious Book
- एक ऐसा [रहस्यमयी] मंदिर, जहा भक्तों को खून से भीगा कपडा प्रसाद के स्वरुप में मिलता है
====
दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.