Lonar Lake जिसे “लोणार क्रेटर” (Lonar Crater) के नाम से भी जाना जाता है. लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिल्हे में आती है जिसने अपने अंदर कई सारे रहस्यों को समेटे रखा है. Lonar Crater Lake का जिक्र पुराणों, वेदों और दंत कथाओ में भी है.
लेकिन हाल ही में (साल 2020) में इस लोणार सरोवर का पानी अचानक से लाल या हलके गुलाबी रंग में बदल गया.
इस Lonar Lake का पानी लाल रंग में क्यों और किस वजह से बदला? जानेंगे आज के इस आर्टिकल में.
इतिहास – Lonar Lake History:-
Research के मुताबिक यह बात सामने आयी है की, आसमान से उल्का पिंड हमारी पृथ्वी से टकराने के कारण Lonar Crater Lake का निर्माण हुआ है. पुरे जग में इस प्रकार के केवल 4 ही झील अस्तित्व में है. उसमे से 3 झील ब्राज़ील में और 1 भारत में है.
You May Like This :-
- Zanetti Train Mystery 1911| रहस्यमयी – zenetti रेल
- Ourang Medan Mystery | औरंग मेडन | Ghost Ship (1947)
अनुमान लगाया जाता है की, तक़रीबन 52000 साल पहले एक उल्का पिंड पृथ्वी पर टकराई थी और उसी वजह से यह लोणार झील निर्माण हुई. लेकिन साल 2010 में लोणार झील पे एक संशोधन हुआ था जिसके अनुसार Lonar Crater Lake लगभग 5,50,000 सालो से भी ज्यादा पुराणी है. यह लोणार सरोवर मुंबई से 500 Km की दूरी पर है.
इस झील का उल्लेख स्कंदपुराण, पद्मपुराण और ऐन-ए-अकबरी (The Ain-i-Akbari) में भी है. लोणार सरोवर का पानी खारा और क्षार युक्त भी है.
झील की खोज:-
लोणार झील की खोज सबसे पहले European British Officer, J. E. Alexander ने साल 1823 में की थी. Lonar झील, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील है. लेकिन अभीतक यह Confirm नहीं हुआ है की, इस झील का निर्माण उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने से हुआ है, या फिर ज्वालामुखी के वजह से.
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिल्हे में स्थित यह Lonar Crater Lake मौर्य और फिर सातवाहन साम्राज्य का हिस्सा थी. चालुक्य और राष्ट्रकूटों ने भी इस क्षेत्र पर शासन किया था. मुग़ल, यादव, निजाम और अंग्रजों के कार्यकाल में इस क्षेत्र पर व्यापार शुरू हुआ था. “Lonar Crater Lake की गहराई तक़रीबन 150 मीटर है.”
लोणार सरोवर का रहस्य – Lonar Lake Mystery:-
यह झील हमेशा ही अपने खारे पानी की वजह से चर्चा में रहती है लेकिन इसबार, जैसे की हमने आपको बताया, Lonar Lake के पानी का रंग अचानक से लाल या फिर हलका गुलाबी हो गया है, जिसकी वजह से दुनियाभर में यह झील फिरसे चर्चा में आ गयी है. लोणार झील के पानी का स्तर 10.5 है.
Experts के अनुसार Lonar Lake में हुए पानी के रंग के बदलाव की यह घटना पहली बार नहीं है. इसके पहले भी झील के पानी का रंग बदल गया था लेकिन इस बार (साल 2020) में यह अधिक गाढ़ा और चमकदार दिख रहा है.
लोणार झील संरक्षण और विकास समिति के सदस्य (Lonar Lake Conservation & Development Committee) गजानन खरात ने बताया की इस झील में मौजूद खारापन और शैवाल की वजह से यह बदलाव हो सकते है. इस साल (2020) में पिछले कुछ सालो की तुलना में पानी का level कम है.
Reason:-
Lonar Crater Lake के पानी की जांच की गयी और Reports के मुताबिक Halo-bacteria और Fungus Salina बढ़ने की वजह से यह परिवर्तन हो सकता है. Carotenoid का रंगद्रव्य बढ़ने की वजह से पानी का रंग बदल गया होगा. अन्य कारण यह भी बताया जाता है की मौसम में हुए बदलाव की वजह से भी पानी का रंग बदल गया होगा.
ईराण में भी एक ऐसी ही झील है, जहा पे पानी के खारेपन बढ़ने की वजह से वहा का पानी लाल हो जाता है. लेकिन Lonar Crater Lake के पानी के रंग बदलने के इस मामले का समर्थन करने के लिए कोई पक्का सबूत नहीं मिला है.
यह भी पढ़े:-
- Death Valley| जहा पे अपने आप खिसकते है पत्थर
- देखिये 3 टांगो वाला अनोखा इंसान जिसने दुनिया को हैरान किया था
- Bermuda Triangle In Hindi | बरमूडा ट्रायंगल का सच
====
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.