HomeInterestingFrancesco Lentini - 3 टांगो वाला अनोखा इंसान.

Francesco Lentini – 3 टांगो वाला अनोखा इंसान.

Francesco Lentini (Frank) एक ऐसा इंसान जिसकी ३ टांगे थी. इतना ही नहीं, आपको बता दे की उनको 3 टांगो के साथ ही 4 पैर थे और 2 गुप्तांग भी थे. उनका चौथा पैर उनकी तीसरी टाँग के घुटने के पास था.

Frank का पूर्व इतिहास (History of Francesco Lentini):-

Francesco Lentini का जन्म 18 मई 1889 को इटली देश के सिसिली द्वीप में हुआ. फ्रैंक को 12 भाई-बहन थे. जब वो छोटे थे, तब उनको चाचा चाची के पास भेजा गया. उनका पालन पोषण सब चाचा चाची के पास ही हुआ. उनके Career का स्टार्ट भी वही से हुआ.

3 टांगो वाला इंसान (3 Legs Man):-

जब फ्रैंक का जन्म हुआ तभी से उनको तीसरी टांग थी. doctor के मुताबिक जब फ्रैंक का जन्म हुआ तब उनके शरीर से आधा जुड़वा बच्चा जुड़ा हुआ था. उनकी तीसरी टाँग पूरी तरीके से विकसित नहीं थी. जिसके कारण लोगों को लगता था की फ्रैंक को कोई बीमारी है. 

You May Like This:-

टांगो से परेशान (Problems of 3 Legs) :-

Francesco Lentini (Frank) एक ऐसा इंसान जिसकी ३ टांगे थी. इतना ही नहीं, आपको बता दे की उनको 3 टांगो के साथ ही 4 पैर थे और 2 गुप्तांग भी थे. उनका चौथा पैर उनकी तीसरी टाँग के घुटने के पास था.

अपने तीसरे टांग की वजह से बहोत ही परेशान थे. जिसकी वजह से उन्होंने अपने अतिरिक्त अंगो को ऑपरेशन कर के निकालने की भी सोची.

लेकिन डॉक्टर ने उन्हें साफ़-साफ कह दिया था, की वो आधा जुड़वाँ बच्चा उनके रिड के हड्डी के साथ जुड़ा है. इस वजह से अगर वो अपने अतिरिक्त अंगो को निकालने की अगर कोशिश करेंगे, तो उससे उन्हें लखवा भी मार सकता है और वो हमेशा के लिए अपाहिज भी हो सकते है.

जिसकी वजह से फ्रैंक को अपनी पूरी जिंदगी 3 टांग, 4 पैर और 2 गुप्तांगो के साथ गुजारनी पड़ी.

Francesco Lentini

Francesco Lentini का career :-

Frank Lentini जब 12 साल के थे, तब उन्होंने Circus में काम करना चालू कर दिया. वो circus में जब से जाने लगे तब से Circus में वो लोगों की पहिली पसंद बन गए. तीन टांगे होने के बावजूद भी उनमे गजब की फुर्ती थी.

जब Francesco Lentini तीसरी टांग से football को Kick मारते थे, तो ये बात सभी लोगों को बहोत ही ज्यादा पसंद आती थी. जिससे की उनके शो का नाम भी रखा था “Three-Legged Football Player” यानि की तीन टांगो वाला फुटबॉल खिलाडी. फ्रैंक अपने तीसरी टांग का उपयोग Stool की तरह भी करते थे. उन्होंने इटली से लेकर अमेरिका तक के बहोत सारे circus के show में काम किया था.

अभी तक आपके मन में एक सवाल भी आया होगा, की वो जूते कैसे लेते होंगे? क्योकि जूते तो 2 Pairs होते है तीसरे पैर के लिए क्या? जब यही सवाल उनको किसी ने पूछा था, तब फ्रैंक ने कहा था की वो हर बार जूतों के 2 set लेते है. जिसमे से वो खुद ३ रखते है और बचा हुआ एक जूता वो उनके एक पैर वाले दोस्त को देते है.

You May Like:-

Frank की निजी जिंदगी के बारे में (Personal Life & Death Of Francesco Lentini):-

सन 1907 में फ्रैंक ने थेरेसा मूरे नाम की लड़की के साथ शादी कर ली उनको 4 बच्चे भी हुए. लेकिन उनका साथ जिंदगी भर का ना रहा. 1935 को वो दोनों अलग हुए, जिसके बाद में फ्रैंक ने हेलन नाम की महिला के साथ शादी की. मरने तक वो दोनों साथ रहे. 21 September 1966 को फेफड़ों की विफलता के कारन फ्रैंक की 77 साल की उम्र में मौत हो गयी. 

दोस्तों ऐसी ही Interesting topics के बारे में जानने के लिए आप हमें social media पे भी Follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular