HomeMysteryBlack Hole Mystery In Hindi - ब्लैक होल क्या है?

Black Hole Mystery In Hindi – ब्लैक होल क्या है?

Black Hole के पास जाके आने से क्या होगा? What is Black Hole?

Black Hole के बारे में तो आपने अपनी life में एक बार तो जरूर सुना होगा. Black होल से जुडी हुई बहोत सारी कहानियो को अलग अलग Scientific फिल्मो में दिखाया जाता है, जिससे हमें Black Hole के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा होती है.

ब्लैक होल क्या है? ब्लैक होल बनते कैसे है? Black Hole से जुडी हुई Theory, या फिर ब्लैक होल के बारे में पहले किसने पता लगाया? क्या Black Hole समय को भी रोक सकता है? ऐसी बहोत सारी Interesting बाते हम आपको आज बताने वाले है. 

ब्लैक होल क्या है? (What Is Black Hole?)

अगर हम आसान शब्दों में बताये तो, Black Hole हमारे अंतरिक्ष या ब्रम्हांड की एक ऐसी जगह/क्षेत्र है जहा से कुछ भी नहीं बच सकता. 

ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण बल सबसे ज्यादा होता है और उसी वजह से, रोशनी की किरण भी इससे छूट नहीं सकती जिसकी वजह से ये क्षेत्र Dark Black रंग का होता है और इसी वजह से इसको ‘Black Hole‘ कहा जाता है. 

Black होल को “कृष्ण विवर” के नाम से भी जाना जाता है. ये अंतरिक्ष की वह जगह है, जहा से भौतिक विज्ञान के कोई नियम काम नहीं करते.  

Black Hole के बारे में Scientist ‘Albert Einstein’ ने 1905 में एक सिद्धांत प्रस्तावित किया जो की “Theory of Relativity” मतलब “सामान्य सापेक्षता सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है.

Albert Einstein द्वारा किये गए उत्पत्ति में से ये सब्सि बड़ी खोज में से एक मानी जाती है. इसके बाद तो सभी लोगों का ब्रम्हांड को देखने का नजरिया ही बदल गया. 

General Theory of Relativity

सापेक्षता सिद्धांत (General Theory of Relativity)

सापेक्षता सिद्धांत कहता है की, ब्रम्हांड में किसी भी वस्तु में जो गुरुत्वाकर्षण दिखाई देता है, उसका असली कारण है उस वस्तु का वजन या फिर द्रव्यमान. (वस्तुमान) यानी की किसी भी वस्तु का वजन जितना ज्यादा होगा, उतनी ही वो वस्तु अपने आसपास के Space time में ज्यादा Curve/twist पैदा करेगी. 

अगर आसान शब्दों में बता दे तो, Theory of Relativity से हमें ये समझ आती है की, गुरुत्वाकर्षण ये कोई बल (Force) नहीं है बल्कि ये सिर्फ उस चीज़ के वजन की वजह से हुई Space time की वक्रता है. 

ब्रम्हांड में किसी भी चीज़ का जितना ज्यादा वजन या फिर द्रव्यमान होगा उतना ही ज्यादा वो चीज़ अपने आसपास के चीज़ों को खींच लेगी या फिर आकर्षित करेगी. 

अगर कोई व्यक्ति Black Hole के नजदीक जाके वापस आने में कामयाब हो जाए, तो क्या होगा?

आपको बता दे की, अभी तक जितना हम ब्रम्हांड को जान पाए है उसमे ब्रम्हांड की सबसे ज्यादा द्रव्यमान वाली चीज़ Black Hole है. मतलब Black होल में सबसे ज्यादा Gravitational Power होती है. और ये इतनी ज्यादा होती है की इससे Light (रोशनी) के साथ ही Time (समय) को भी खींच सकती है. 

यह भी पढ़े:- 

तो अगर कोई भी व्यक्ति समझ लो 1 घंटा भी ब्लैक होल के पास रुक के आये, तो शायद तब तक हमारे पृथ्वी के 40 से 50 साल, या फिर उससे भी ज्यादा साल गुजर चुके होंगे. यानी की ब्लैक होल के आसपास का समय भी धीमा हो जाता है. जिससे की Black होल के पास बिताया हुआ एक मिनट भी, हमारे पृथ्वी के 1 साल जैसा हो सकता है, जो की Black Hole की gravitational force के ऊपर निर्भर करता है.

Black hole in Hindi

Black होल की उत्पत्ति:-(How Black Hole Is Formed)

इस ब्रम्हांड में अगर किसी बड़े तारे का इंधन (nuclear fusion) जल जाता है या फिर ख़तम होता है तो वो तारा मर जाता है. इंधन के ख़तम होने से उस तारे में जबरदस्त विस्फोट हो जाता है जिसे Supernova भी कहते है. 

विस्फोट के बाद जो पदार्थ बचता है वह धीरे धीरे सिमटने लगता है और उसके बाद वह बहोत बड़े पिंड के रूप में आता है जिसे “Neutron Star” भी कहा जाता है. वो आकार में बड़ा होगा तो उसका गुरुत्वाकर्षण का दबाव भी ज्यादा होगा तो इस वजह से अपने ही दबाव से वो Collaps हो जाता है और इतना घना बन जाता है की जिससे “Black Hole” बन जाता है. 

Black Hole में कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा वजन होता है. मतलब अगर हम 1 Kg कपास (रुई) और 1 Kg का लोहे का टुकड़ा लेंगे तो दोनों का वस्तुमान तो एक ही होगा लेकिन दोनों का आकारमान/आयाम अलग होगा. उसी तरह एक तारा टूट जाता है तो वह बहोत ही कम से कम आकार में चला जाता है, लेकिन उसका वस्तुमान/द्रव्यमान या फिर वजन उतना ही रहता है.

यह भी पढ़े:-

Black hole Earth

क्या हमारे पृथ्वी को Black Hole से खतरा है?

इसका simple जवाब है “नहीं” “No”.

हमारे पृथ्वी से सबसे नजदीक Black Hole जो है, वो तक़रीबन 26000 Light Years दूर है. (1 Light Year मतलब रौशनी की स्पीड से कोई भी चीज़, एक साल में एक जगह से दूसरे जगह जायेगी उतना अंतर. जो की लगभग 9.5 trillion KM इतना आता है. मतलब 9500,000,000,000KMs) 

दोस्तों, English में Interstellar नाम की एक Movie है जो की Black Hole की Concept थोड़े और ज्यादा Clear करती है, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. 

निचे कुछ Books के link दिए है उनको भी आप Refer कर सकते हो. 

====

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.

Social media पे भी हमें follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular