Zanetti Train लगभग 106 लोगों को लेकर जा रही थी. लेकिन रस्ते में एक सुरंग में जाके वह गायब हुई. लोगो ने सुरंग में देखा तो ज़नेत्ति ट्रेन का नामोनिशान नहीं था और नाही कुछ सबूत था.
इस हादसे को हो जाने के 100 साल बाद आज भी कई लोग उस ट्रैन को देखने का दावा करते है. क्या सच में आज भी zanetti train लोगो को दिखती है? क्या यह Train टाइम ट्रैवल में खो गयी थी? तो फिर उस train में बैठे 106 लोगों का क्या हुआ? जानेंगे आज के इस आर्टिकल में zanetti train से जुड़े रहस्यों (Mystery) के बारे में.
यह भी पढ़े:-
- Yaganti Temple | यागंती मंदिर-जहा पे बढ़ रही है नंदी की मूर्ति
- Hemkund Sahib | 15200 Feet की ऊंचाई पर हिमालय स्थित पवित्र गुरुद्वारा
Zanetti Train Mystery :-
कहानी के मुताबिक ज़नेत्ति नाम की रेल 100 passengers और 6 रेल स्टाफ ऐसे total 106 लोगो को लेकर रोम (Rome) से लोम्बार्ड (Lombard) जा रही थी. रोम से लोम्बार्ड जाते वक्त बीच में ही सुरंग से जाते हुए अचानक से Zanetti train रहस्यमयी तरीके से गायब हो गयी. जिसके बारे में आज तक पता नहीं चल पाया.
हादसे से बचे 2 आदमी (Rescued 2 peoples from incident):-
Zanetti Train का हादसा होने से पहले इस ट्रेन पे सवार 2 passenger उस हादसे से बच गए. वो दोनों भी बहोत डरे हुए थे.
जब उनसे इस हादसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की, ज़नेत्ति train जब सुरंग के अंदर जाने वाली थी तो सुरंग के पास उन दोनों को धुवा दिखाई दिया था. वह कुछ अजीब तरह का धुआँ दिख रहा था जिसको देखके वो दोनों डर गए और उस ट्रेन से कूद गए.
कूदने के बाद उन्होंने देखा की Zanetti train उस सुरंग में जा के गायब हो गयी. वह ट्रैन कहा गयी और कैसे गायब हुई यह कोई नहीं जानता.
कहा जाता है की इस हादसे के बाद उस घटना पे बहोत सारी research की गयी लेकिन उस train के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. बाद में उस सुरंग को ही बंद कर दिया. मगर सुरंग बंद करने से इस रहस्यमयी train का अंत नहीं हुआ.
You May Like This:-
- पुरानी रहस्यमयी किताब, जिसे आजतक कोई पढ़ ना सका | World’s 600 Years Old Mysterious Book
- एक ऐसा [रहस्यमयी] मंदिर, जहा भक्तों को खून से भीगा कपडा प्रसाद के स्वरुप में मिलता है
मेक्सिको में मिले 104 पागल मरीज (104 Mental Patients Admitted in Mexico):
Zanetti Train की घटना के बाद तक़रीबन 27 साल बाद बहोत ही आश्चर्यजनक घटना हुई. मेक्सिको के एक डॉक्टर ने बताया की उस दिन अचानक से 104 पागल मरीज भर्ती हुए. जो की इटली से होंगे ऐसे लग रहे थे. उनके कपडे भी अलग ही दिख रहे थे.
सभी लोग यही बता रहे थे की, वह Rome से Mexico आये है. जब उनको उनके journey के बारे में पूछा, तो वो सभी लोग train से आने का जिक्र कर रहे थे. लेकिन सबसे चौंका देने वाली बात यही थी की, Rome से Mexico आने-जाने के लिए एक भी train नहीं थी.
Zanetti Train का सच (Truth Of Zanetti Train Mystery):-
दोस्तों, इस हादसे के बारे में हमारी team ने बहोत research की. बहोत सारे websites चेक किये. पुराने newspaper भी छान मारे. Research के बाद इस घटना के बारे में कुछ points highlight होते है.
- कुछ थोड़ी Websites/videos को छोड़के Zanetti train के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं है.
- अगर यह हादसा सच में हुआ था, तो इसके बारे में किसी भी newspaper में क्यों नहीं लिखा गया? 106 लोगों के लापता होने के बावजूद, अखबार में उस खबर का ना आना क्या सच में मुमकिन है?
- Wikipedia जैसी website जिसमे लगभग सभी चीज़ों की unbiased जानकारी होती है, उसमे Zanetti train के इस हादसे के बारे में क्यों नहीं लिखा गया?
हालांकि ऐसी कई सारी बाते है जिसकी वजह से हम Zanetti Train की इस घटना को काल्पनिक ही समझ सकते है.
दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या सच में Zanetti Train जैसी घटना सच्ची हो सकती है या फिर यह भी एक काल्पनिक कहानी है? comments में हमें जरूर बताये.
You May Like This :-
- Rain Man (Don Decker) | जहा जाता है बारिश होती है.
- Mike The Headless Chicken|गर्दन कटने के बाद भी जिंदा मुर्गा
===
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.