HomeInterestingKodinhi Twins Village of Kerala - जुड़वाँ बच्चों का गांव

Kodinhi Twins Village of Kerala – जुड़वाँ बच्चों का गांव

कोडिन्ही- जुड़वाँ बच्चों का गांव (Kodinhi Twins Village):-

Kodinhi Village एक ऐसा अद्भुत गांव है जहाँ पे जुड़वाँ बच्चे ही पैदा होते है. और interesting बात तो यह है की Kodinhi town में इतने ज्यादा जुड़वाँ बच्चे क्यों पैदा होते है, इस रहस्य का पता अभी तक डॉक्टर भी नहीं लगा पाए. तो चलिए जानते है इस अनोखे Kodinhi गांव के बारे में. 

कोडिन्ही गांव (Kodinhi Village):-

हम बात कर रहे है Kodinhi गांव की जो भारत के केरल में मलप्पुरम जिल्हे में आता है. यह गांव Tirurangadi शहर के पास में ही है. पूरी दुनिया भर में कोडिन्ही गांव के चर्चे होते है. क्यूंकि इस गांव में ज्यादा तर जुड़वाँ बच्चो का जन्म होता है. Kodinhi गांव में रहने वाले ज्यादातर लोक सुन्नी मुस्लिम है. 

Kodinhi गांव में ज्यादा जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है जिसकी वजह से इस गांव को ‘Village of Twins’ या फिर ‘Twin Town’ भी कहते है. 

You May Like This:-

कोडिन्ही गांव में जुड़वाँ बच्चे पैदा होने का रहस्य (Mystery of Kodinhi -Village of Twins):-

यहाँ पे रहने वाले लोगो ने जब सर्वेक्षण किया तो यह बात सामने आयी की, कोडिन्ही गांव में ज्यादा तर Twins बच्चे ही पैदा हुए है, जिसकी वजह से बाद में धीर-धीरे यह गांव आंतरराष्ट्रीय स्तर पे भी famous होने लगा.

मलप्पुरम में The New Indian Express staff के reporter Mr. Mithosh Joseph के एक report ने भारत के बाहर के लोगों का भी ध्यान आकर्षित किया. इस गांव में होने वाले research, twins की संख्या, माता पिता की खासियत और इन सब घटनाओ पे डॉक्टर्स का क्या कहना है, इन सब के बारे में इस report में लिखा गया था. 

Kodinhi Twins Village

पहली बार जब research किया गया तब जन्म हुए जुड़वाँ बच्चों के 100 जोड़े थे. लेकिन जब दूसरा research किया गया तब जन्म हुए जुड़वाँ बच्चों की संख्या 204 (408 व्यक्ति) और Triplets (तिड़वा/3 बच्चे एक साथ) ऐसे 2 जोड़े (06 व्यक्ति) थे.

कुछ research कर्ताओं का मानना था की Kodinhi village की जगह की वजह से यहाँ पे जुड़वाँ बच्चे जन्म लेते है. लेकिन कोडिन्ही गांव की बहोत सारी लड़कियों की शादी दूर दूर के गांव के लड़कों के साथ भी हुई थी जिनको भी बाद में जुड़वाँ बच्चे ही पैदा हुए. 

Doctors का कहना :-

Research के बाद डॉक्टर्स ने कहा की kodinhi गांव के पानी में मौजूद रसायनो की वजह से यहाँ पे जुड़वाँ बच्चे जन्म लेते है. लेकिन इसके बारे में भी कोई ज्यादा confident नहीं है. 

पिछले कुछ सालों से kodinhi गांव में जुड़वाँ बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. Generally देश में हर 1000 पैदा होने वाले बच्चों के पीछे सिर्फ 9 जुड़वाँ बच्चे होते है लेकिन, अगर हम kodinhi Village के बारे में देखे तो यहाँ पे हर 1000 पैदा होने वाले बच्चों के पीछे 45 बच्चों से ज्यादा जुड़वाँ होते है. 

हमारे लिए यह आश्चर्यजनक बात है लेकिन कोडिन्ही गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह कोई नयी बात नहीं है. 

Twins बच्चे पैदा होने वाला कोडिन्ही यह अकेला गांव नहीं है. Kodinhi गांव जैसे और भी गांव है जहाँ पे ऐसे ही ज्यादातर जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है. उस का नाम है Igbo Ora गांव.

Kodinhi Twins town of India

इग्बो ओरा गांव (Igbo Ora Town):- 

बड़ी संख्या में जुड़वाँ बच्चो के पैदा होने की घटना Nigeria देश के Igbo Ora नामक गांव में भी देखि गयी है. यहाँ पे भी Twins पैदा होने की इस घटना पे research हुआ था. 

उसके मुताबिक इस क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के खाने की आदतों की वजह से, इग्बो ओरा गांव में जुड़वाँ बच्चे पैदा होने की संख्या ज्यादा थी. Research के अनुसार Igbo Ora में रहने वाली महिलाओं के शरीर में एक रसायन होता है और साथ ही वह पे मिलने वाले कंद के छिलके खाने की वजह से वहा पे जुड़वाँ बच्चे जन्म लेते है. 

लेकिन अगर हम कोडिन्ही गांव को इग्बो ओरा में किये research के साथ मिला के देखे तो यह रिसर्च कोडिन्ही गांव में लागू नहीं होता क्योंकि इस कोडिन्ही गांव में रहने वाले लोगों का आहार केरल में बाकी जगह पे रहने वाले लोगों के जैसा ही था और फिर भी सिर्फ कोडिन्ही गांव में ही जुड़वाँ बच्चों का बड़ी संख्या में जन्म हो रहा है. 

2008 में Kodinhi Village के 30 जुड़वाँ बच्चो ने अपने माता पिता के साथ मिलकर “The Twins & Kins Association” नाम की भारत की पहली जुड़वाँ बच्चों की संस्था स्थापित की. 

हालांकि Kodinhi Village में इतने ज्यादा जुड़वाँ बच्चे क्यों पैदा होते, है इस रहस्य का कोई ठोस जवाब किसीके पास नहीं है. 

You May Like This :-

=====

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. 

Social media पे भी हमें follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular