HomeMysteryShangri La Ghati - रहस्यमयी घाटी जहा से कोई वापस नहीं आ...

Shangri La Ghati – रहस्यमयी घाटी जहा से कोई वापस नहीं आ पाया

Shangri La Ghati – शांगरी ला / शांग्री-ला घाटी तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश के सीमा पर है. ऐसा कहा जाता है की, ये घाटी दूसरे दुनिया में जाने का रास्ता है. क्या है इस घाटी का रहस्य? क्या सच में ये possible है? तो बिना देरी किये चलिए जानते है तिब्बत की उस The Mysterious Valley के बारे में. Shangri La Ghati के बारे में.

इस दुनिया में बहोत सारे राज़ छुपे है. उनमे से कुछ रहस्यों को हम जान पाए है, लेकिन कुछ रहस्य आज भी हमारे लिए अनसुलझे है. उदाहरण के लिए Bermuda-Trangle ही लीजिये. जहा पे कोई गया है, वो आज तक वापस नहीं लौट सका है. दुनियाभर से लोगों ने उसका रहस्य जानने की या फिर उस रहस्य को सुलझाने की बहोत कोशिश की. फिर भी ये रहस्य आज तक अनसुलझा ही है. लेकिन दोस्तों, क्या आपको पता है की तिब्बत में एक ऐसी रहस्यमयी घाटी है. जिसके बारे में कहा जाता की, वहा जानेवाला कोई वापस नहीं आ पाया है.

शांगरी ला घाटी (Shangri La Ghati, Tibet):-

दोस्तों हम बात कर रहे है शांगरी ला / शांग्री-ला (Shangri-La) घाटी के बारे में. ये घाटी तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश के सीमा पर है. इस घाटी को शांगरी के साथ साथ ‘शंभाला‘ और ‘सिद्धआश्रम‘ भी कहा जाता है. कई जाने माने लेखकों ने अपनी किताबो में इस घाटी के बारे में लिखा है.

लेखक अरुण शर्मा जी ने अपनी किताब “तिब्बत की वह रहस्यमयी घाटी” (That Mysterious Valley of Tibet) में इसका उल्लेख किया है. वो कहते है, ये जगह वायुमंडल के चौथे आयाम से प्रभावित होती है. वहा पे काल  का प्रभाव नगण्य है. वहा मन, प्राण और विचार की शक्ति एक विशेष सीमा तक बढ़ जाती है. 

शांगरी ला घाटी का रहस्य (Mystery of Shangri La Ghati)

ऐसा कहा जाता है की ये घाटी दूसरे दुनिया में जाने का रास्ता है. इस इस घाटी में कोई भी वस्तु या व्यक्ति चला जाए तो उनका अस्तित्व इस इस दुनिया से गायब हो जाता है. इसकी सच्चाई जानने के लिए चीन की सेना ने कई बार इस जगह को तलाशने की कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. 

Mysterious Valley Tibet

आध्यात्मिक महत्त्व (Spiritual Importance of Shangri La Ghati):-

जो लोग अध्यात्म क्षेत्र साधना और तंत्रज्ञान से जुड़े हुए है, उनके लिए ये घाटी भारत के साथ साथ पुरे विश्व में famous है. को धरती का आध्यात्मिक केंद्र भी कहते है. इसका रामायण,महाभारत और वेदों में भी उल्लेख है. 

जो लोग इस घाटी के बारे में जानते है, वो कहते है की प्रसिद्ध योगी “श्यामचरण लाहिरी”जी के गुरु “महावतार बाबा” जिन्होंने आदि शंकराचार्य को भी दीक्षा दी थी, वो शांगरी ला घाटी के किसी सिद्धआश्रम में अभी भी निवास कर रहे है. इस घाटी के बारे में और जानने के लिए आपको “काल-विज्ञान” नाम के किताब को पढ़ना पड़ेगा. वो किताब आज भी तिब्बत में तवांग मठ के पुस्तकालय में रखी हुई है.

शांगरी ला घाटी ‘वास्तव’ या ‘काल्पनिक’? Shangri La Ghati Real or Fiction?

J. Hilton नाम के लेखक ने अपनी किताब “Lost Horizon” में इस रहस्यमयी घाटी के बारे में लिखा है. उनका मानना है की यह एक काल्पनिक जगह है.

किताबो में पढ़कर कई सारे देश-विदेश के लोगो ने शांगरी ला घाटी के बारे में पता लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल हुए. आज तक यह घाटी वास्तव में है या काल्पनिक है इसके बारे में दावे के साथ बोल नहीं पाया है. 

हमारी आत्मा का वजन कितना होता है?

तो दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या सच में में ऐसी कोई घाटी है? अगर हम इस घाटी के वजूद को नकारते है, तो इतनी सारी किताबे और वहा के बारे में जानने वाले लोग, इस जगह के बारे में इतना सटीक और एक ही जैसा वर्णन कैसे कर सकते है? क्या सच में ऐसी कोई जगह है? अगर है तो वो कैसी होगी? ये तो आनेवाला समय ही बता पायेगा.

ऊपर बताये गए reference books आप यहाँ से खरीद सकते हो. 

  1. Lost Horizon by James Hilton :-यहाँ से खरीदे
  2. Kaal Vigyan :- यहाँ से खरीदे
  3. Bermuda Triangle : यहाँ से खरीदे
  4. तिब्बत की वह रहस्यमयी घाटी : यहाँ से खरीदे
RELATED ARTICLES

Most Popular