HomeInterestingHanuman Temple: टूटी हुई हड्डी जोड़नेवाला हनुमान|

Hanuman Temple: टूटी हुई हड्डी जोड़नेवाला हनुमान|

एक ऐसा मंदिर जहा जोड़ी जाती है टूटी हुई हड्डिया!

Hanuman Temple: हमारे देश में एक ऐसा हनुमान मंदिर है जिसका चमत्कार जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे | इस मंदिर के बारे में कहा जाता है की यहाँ हनुमान भक्तो की कैसी भी टूटी हुई हड्डी हो उसे वो जोड़ देते है|

यहाँ स्थित हनुमानजी को हड्डी जोड़ने वाले हनुमानजी के नाम भी से जाना जाता है| तो आइये Dosto,जानते है इस अद्भुत Hanuman Temple के बारे में….

हड्डी जोड़ने वाला हनुमान मंदिर (Hanuman Temple):-

हमारे देश में हर मंदिर की एक विशेषता है| हर मंदिर से लोगो की अद्भुत आस्था जुडी हुई है| शनिवार को श्री हनुमानजी का दिन माना जाता है| संकटमोचन पवनपुत्र रामभक्त हनुमान जी के किस्से रामायण के कई प्रसंगों में मिलते है|

देशभर में हनुमानजी के कई प्रसिद्ध चमत्कारिक मंदिर है| उन मंदिरों में से एक है मध्यप्रदेश में स्थित संकट मोचन धाम| इस मंदिर के बारे लोग कहते है की यहाँ टूटी हुई हड्डीया हनुमान जी की कृपा से जुड़ जाती है|

मध्यप्रदेश के कटनी जिल्हे से लगभग 35km दूर “मोहास” गाव में श्रीराम भक्त हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है| अगर किसी भी इन्सान की हड्डी टूट (Bone fracture) जाती है तो उसे उपचार के लिए इस मंदिर में लाया जाता है| वैसे तो यहाँ से कोई भी हनुमान भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है |

श्रीराम भक्त हनुमान जी की कृपा से हड्डी ग्रस्त मरीज ख़ुशी ख़ुशी ठीक होकर घर जाते है | लोगो का मानना है की सब मरीजो का इलाज भगवान हनुमान की दिव्य शक्ति से स्वयं हो जाता है|

रामायण में हनुमान (Hanuman Temple) जी के किस्से :-

रामायण हनुमान जी के बिना अधुरा है| हनुमान जी के वीरता के किस्से रामायण में लिखे गए है| वो कैसे रावन के सेना को चकमा देकर प्रभु श्रीराम की अंगूठी सीता माँ को देने पहुच जाते है|

जब युध्य में लक्ष्मण जी मुर्चित होते है तब उन्हें होश में लाने के लिए श्री हनुमान जी ने संजीवनी बूटी के लिए पूरा पहाड़ उठा लाया था| यह सब कहानिया तो त्रेता युग की रामायण कि है लेकिन कलियुग में भी श्री रामभक्त हनुमानजी के चमत्कार के किस्से कम नहीं है|

You May Like This :-

मंगलवार और शनिवार को होती है ज्यादा भीड़ :-

हर मंगलवार और शनिवार को Hanuman Temple में मरीजो की भीड़ लगती है| मरीजो के लिए जडीबुटी (natural herbs) और औषधि दी जाती है|

इस मंदिर की खास बात यह है की यह औषधि free होती है| इसके साथ ही मरीजो को जोड़ो के दर्द के लिए एक तेल भी दिया जाता है|

मंदिर में ही दी जाती है औषधी :-

जब भी कोई दुर्घटना में भक्तो का हाथ fracture होता है तब भक्त मोहास गाव के संकटमोचन धाम में श्री हनुमानजी के शरण में बैठ जाते है| श्रीराम का जप करते – करते ही उनकी सारी तकलीफ दूर हो जाती है | इस मंदिर में मरीजो को प्रसाद के रूप में वनस्पति से बनी औषधि दी जाती है|

लेकिन इस औषधि को मंदिर में ही ग्रहण करना पड़ता है| क्योंकी लोगो का मानना है की मंदिर में ही औषधि लेने से श्री रामभक्त हनुमानजी की कृपा से मरीजो की तकलीफ कम होने लगती है|

साथ में लोग यह भी कहते है की अगर भक्त इस औषधि को घर ले जाता है तो उसका मरीजो पर कोई असर नहीं होता| क्युकी यहाँ पर औषधि लेकर जब मरीज आंखे बंद करके भगवान राम का नाम जपने लगते है तभी उनकी तकलीफ कम होने लगती है|

यहाँ पर आनेवाला हर एक भक्त सिर्फ एक ही जप करता है,

” नासे रोग हरे सब पीरा|

जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा||”

श्री हनुमान जी के इस मंदिर में हर दिन दूर दूर से लोग यहाँ आते है और दवा खाने के बाद खुद चलते हुए घर जाते है| इसीलिए श्री हनुमान जी को इस मंदिर में Orthopedic Specialist माना जाता है| बहुत सारे लोगो ने यहाँ जाकर इसका अनुभव लिया है|

ऐसी भागदौड़ की दुनिया में जब हम ऐसे चमत्कार के बारे में सुनते है तो लगता है की दुनिया में है ऐसा कोई जिसपर हम पूरी मन से आस्था और विश्वास रख सकते है और वो कोई नहीं तो सिर्फ “भगवान” ही है|

जिसके शरण में जाते ही हम हमारे सारे दुःख दर्द भूल जाते है| तो dosto आप भी इस चमत्कार को देखना चाहते है तो इस मंदिर को अवश्य भेट दे|

कैसे पंहुचा जाये :- रेल्वे या बस से हम मध्यप्रदेश के कटनी जिल्हे तक जा सकते है| कटनी जिल्हे से अपनी private गाड़ी या फिर बस से मोहास गाव में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते है|

Social media पे भी हमें follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular