HomeMysteryKuldhara Village Mystery - कुलधरा गांव का रहस्य

Kuldhara Village Mystery – कुलधरा गांव का रहस्य

History of Kuldhara Abandoned Village in Hindi

Kuldhara Village, Rajasthan का ऐसा गांव है जहा पे आज भी सूरज ढलने के बाद कोई भी नहीं जा सकता. कुलधरा गांव को भूतों का गांव (Haunted Village) भी कहते है.

यह एक ऐसा गाँव है जिसका नाम सुनते ही बहोत सारे लोग डर के मारे काँप उठते है। तो ऐसा क्या है इस गांव में? यहा पे ऐसा कौनसा रहस्य छुपा है, जिसकी वजह से Kuldhara Village रातो-रात खाली हुआ? आज हम जानेंगे भारत के सबसे रहस्यमयी गावो में से एक, “Kuldhara Village” के बारे में.

कुलधरा गांव – Kuldhara Village

दोस्तों, भारत देश में “राजस्थान” एक ऐसा राज्य है, जिसके अंदर बहोत सारे रहस्य छुपे है. जैसे की हमने पहले से ही आपको “चूहों का मंदिर & Bhangarh Fort का रहस्य ऐसे topics के बारे में बताया है. ठीक वैसे ही राजस्थान के जैसलमेर जिले में, Kuldhara नाम का रहस्यमयी गांव है.

13 वी सदी में “पालीवाल” ब्राम्हणो ने इस गांव का निर्माण किया था. लेकिन 19 वी सदी में, अपुरे पानी की वजह से यह गांव नष्ट हो गया ऐसा कहा जाता है. लेकिन कुछ लोगो के अनुसार इस गांव का विनाश जैसलमेर के राज्यमंत्री ‘सलीम सिंह’ के कारण हुआ था.

आज की Date में यह गांव इतना डरावना और खतरनाक है की, इस गांव में रात को जाने में मनाई है. यहाँ तक की यहाँ पे आपको सरकारी Board भी दिखाई देगा, जिसपे लिखा है की सूर्यास्त के बाद इस गांव में रुकना मना है.

Kuldhara Village Ghost Village
Photo Credit – Dinesh Valke

कुलधरा गांव की स्थापना Establishment of Kuldhara Village:-

Kuldhara Village, Rajasthan के Jaisalmer से 18 KM की दुरी पर है. इस गांव की रचना करने वाले ब्राम्हण पाली से जैसलमेर में आये थे. ब्राम्हणो के पाली से आने के कारण इनको “पालीवाल” के नाम से भी जाना जाता है.

इस गांव में रहने वाला पहला व्यक्ति “कधान” नाम का पालीवाल ब्राम्हण ही था और इसका जिक्र लक्ष्मीचंद द्वारा लिखित “Tawarikh-i-Jaisalmer” नाम के किताब में किया गया है. 

कहा जाता है की 1291 के आसपास पालीवाल ब्राम्हणो ने कुलधरा गांव में 600 घरों को बसाया था. कुलधरा गांव के आसपास 84 गांव थे और यहाँ पे भी पालीवाल ब्राम्हण ही रहा करते थे. यह ब्राम्हण आधुनिक विज्ञानं के ग्यानी थे. इस गांव की स्थापना और मकान बनाते समय आधुनिक विज्ञान का आधार लिया था. 

ये भी पढ़े:-

यहाँ के लोग ज्यादातर खेती करते थे या फिर कृषि व्यापारी थे और साथ ही मिटटी से बढ़िया सजावटी बरतन भी बनाया करते थे. लेकिन आखिरकार ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से हसता खेलता गांव रातोरात बंजर हो गया?

कुलधरा गांव का रहस्य Mystery of Kuldhara Village:-

खुशहाल ज़िंदगी जीनेवाले इस गांव के बंजर बनने के लिए अलग अलग घटनाएं बताई जाती है. जिसमे से 2 घटनाएं सबसे ज्यादा बताई जाती है. 

1. जैसलमेर के मंत्री “सलीम सिंह”:-

ऐसा कहा जाता है की सलीम सिंह की नजर Kuldhara Village के एक पुजारी की खूबसूरत लड़की पर पड़ी. उनको वो लड़की बेहद पसंद आयी थी, जिसके कारण वो उस लड़की को पाने की बहोत कोशिश करने लगे. उनको वो लड़की इतनी पसंद थी की मानो उस लड़की को पाना उनकी ज़िद बन गयी थी. 

लेकिन ये बात गांव वालो को मंजूर नहीं थी. जब गांव वालो ने सलीम सिंह की बात नहीं मानी तो सलीम सिंह गांव वालो को धमकी देने लगे. 

गांव वाले नहीं चाहते थे की उस लड़की की शादी सलीम सिंह से हो, लेकिन अब बात उस लड़की के इज्जत और साथ ही गांव के मान सन्मान की थी. 

एक रात सभी पालीवाल ब्राम्हणो ने मिलकर बैठक ली और सभी ने यह निर्णय लिया की वो सब लोग रातोरात इस गांव को छोडके चले जाएंगे. 

अगर ऐसा नहीं होता तो सलीम सिंह उस लड़की के साथ जरूर शादी कर लेता और इसी वजह से सब लोगो ने मिलकर रातोरात कुलधरा गांव को छोड़ दिया. जाते जाते उन ब्राम्हणो ने शाप दिया की Kuldhara Village में कोई नहीं रह पायेगा. जो भी यहाँ रहेगा वो नष्ट हो जाएगा. 

2. भूकंप की वजह से नाश:-

सन 2017 में Kuldhara में एक research की गयी. Research के मुताबिक “Mr. A.B.Roy” ने बताया की Kuldhara और उसके आजुबाजु के बाकी गांव में भूकंप आया था और उसी की वजह से वो गांव नष्ट हो गए.

हालांकि ऐसा भी कहा जाता है की यहाँ पे पानी की ज्यादा कमी की वजह से लोग गांव को छोडके चले गए लेकिन, गांव में गिरी हुई छते, टूटीफूटी दीवारे, गिरे हुए खम्बे इन सब को देखके तो यही अनुमान लगाया जा सकता है की, Kuldhara Village के नष्ट होने की वजह वहा पे हुआ भूकंप ही हो सकती है.

Kuldhara Village in Hindi
Photo Credit – Dinesh Valke

कुलधरा गांव का सच :- 

यहाँ आसपास के गांव में रहने वाले लोगो का कहना है की, पालीवाल ब्राम्हणों द्वारा दिए हुए श्राप के कारण इस गांव को आजतक कोई भी हिरासत में नहीं ले सका. 

जिन लोगो ने इस गांव को फिरसे नया बनाने के कोशिश की उन्हें यहाँ पे अजीबोगरीब चीजें महसूस हुई. जिसकी वजह से आज तक यहाँ पे कोई भी रहने नहीं आया. 

साल 2010 में “Indian Paranormal Society” के Mr. Gourav Tiwari ने इस जगह पे कुछ तो असामान्य चीजों के होने का दावा किया. Society के 18 सदस्य वाली team ने और 12 लोगो के साथ Kuldhara Village में रात बितायी. 

उन्होंने बताया की उनको वहा पे किसी के होने की आहट महसूस हुई और कुछ चीज़ों के हिलने के साथ ही अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दी. 

ये भी पढ़े:-

कुलधरा गांव पर्यटन स्थल-

धीरे धीरे इस जगह को “भूतिया जगह” (Haunted Place) के नाम से जानने लगे. और उसी के कारण Kuldhara Village का नाम प्रसिद्ध होने लगा जिससे पर्यटक इस जगह को देखने में रूचि दिखाने लगे. 

इस गांव के आसपास के रहने वाले लोग भूतों की कहानियो पे विश्वास नहीं करते, लेकिन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वो भी ऐसी कहानियो को बढ़ावा देने लगे. 

लोगों की इस जगह की दिलचस्पी को देखते हुए साल 2015 में, राजस्थान सरकार ने इस गांव को पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय लिया जिसके तहत कुलधरा गांव के आसपास Cafe, Lodge और दुकाने ऐसी कई सारी  सुविधाएं शुरू करने वाले है.

तो दोस्तों जैसे की हमने बताया, की इस गांव की ऐसी हालत सलीम सिंह की वजह से हुई, तो प्रश्न ये आता है की सब लोगों के छोड़ जाने से गांव में कोई भी ना रहना तो ठीक है लेकिन वहा के घरों का नुकसान कैसे हुआ?

अगर हम भूकंप को कुलधरा नष्ट होने की वजह मान ले, तो गांव के इतने सारे लोग अचानक से इसे छोड़ के कैसे और किधर गए? वापस यहाँ पे फिरसे रहने के लिए कोई क्यों नहीं आया? अगर यहाँ पे जो रहस्यमयी चीज़े होती है, तो उसकी वजह क्या है? ऐसे बहोत सारे सवाल है, जिसके रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया. 

यह भी पढ़े :-

====

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.

Social media पे भी हमें follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular