Mystery Book- 600 साल पुरानी किताब. (The world’s 600 years old book) जिसे आज तक कोई पढ़ नहीं सका है. हम बात कर रहे है उस किताब का नाम है “The Voynich Manuscript.” (द वॉयनिच मनुस्क्रिप्ट)
पूरी दुनिया भर में बहोत सी ऐसी Mysterious चीज़े है. जिन्हे आज तक ना कोई समझ सका है, ना उसके बारे में जान सका है. वैसे तो आपने बहोत सी रहस्यमयी चीजों के बारे में पढ़ा होगा. बहोत सारी रहस्यों की किताबे भी पढ़ी होंगी. लेकिन आज हम जिस Book के बारे में बात करने वाले है वो खुद ही एक रहस्य (Mystery) है.
तो चलिए जानते है उस Mystery book के बारे में.
द वॉयनिच मनुस्क्रिप्ट – The Voynich Manuscript:-
यह एक अज्ञात लिपि में लिखी गई किताब है. इस किताब को 600 साल पहले लिखा गया था. इसके लेखक कौन है? और इस किताब को कौन सी भाषा में, या फिर क्यों लिखा गया था? यह आज तक कोई नहीं जान पाया.
कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) द्वारा यह पता लगाया गया, कि यह मनुस्क्रिप्ट को साल 1404 से 1438 के बीच में, यानी कि 15 वी सदी में लिखा गया था. इस किताब का नाम इटली की एक बुक डीलर Wilfrid Voynich के नाम पर रखा गया था, क्योंकि उन्होंने इस किताब को साल 1912 में खरीदा था. इस किताब में बहुत से Pages गायब है. इसके बावजूद भी, अभी भी इस किताब में तकरीबन 240 Pages है.
इसको लिखते समय बाएं से दाएं तरफ लिखा गया है. इसके साथ ही कुछ Page पर अलग चित्र है, तो कुछ Pages fold किए हुए है. इस किताब में ऐसी भाषा में कुछ लिखा गया है, जिसे आज तक कोई समझ नहीं पाया है.
You May Like this:-
- Saraswati River | सरस्वती नदी कहा गयी? गंगा, यमुना, सरस्वती
- Poveglia Island,Italy(मौत का आइलैंड)(जहाँ पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है )
Inside Voynich Manuscript Book:-
अगर आप इस Mystery Book को खोलेंगे, तो आपको समझ आएगा की इनमें से जो चित्र है, वो भी बहुत रहस्यमई है. उसमें पेड़-पौधे के चित्र भी दिए गए हैं, लेकिन आप जानकर हैरान होंगे की उनमें से कुछ ऐसे पेड़ पौधों के चित्र है, जो कि धरती के किसी भी पेड़ पौधे से बिल्कुल ही अलग है.
Book में दिए गए अलग अलग चित्रों से ऐसा अनुमान लगाया गया है की उन्हें अलग अलग हिस्सों में लिखा गया है.
1 हर्बल ज्ञान (Herbal):–
इस भाग में जड़ी बूटी और अलग–अलग वनस्पति के चित्र है जो इस धरती के लगते ही नहीं.
2 खगोल ज्ञान (Astronomical):-
इस भाग में सूर्य चंद्रमा और सितारों के चित्र है. साथ ही खगोलीय और ब्रह्मांड के चित्र भी दिए गए हैं. लेकिन इन चित्रों का भी क्या रहस्य है, और यह क्या बताने के लिए दिए गए हैं यह कोई नहीं जानता. इसमें 12 drawings का एक group दिखाया है, जो की हमारी राशियों को दर्शाता है. जैसे की मीन के लिए 2 मछलिया, धनु के लिए धनुष्य को पकडे हुए शिकारी, या फिर वृषभ के लिए बैल.
3 जैविक (Balneological):-
इस भाग में पूल में नहाती हुई महिलाओं की तस्वीरें दिखाई गई है. कुछ चित्रों में महिलाएं मुकुट पहने दिखाई गई है.
4 ब्रह्मांड विज्ञान (Cosmological):-
इस भाग में गोलाकार आकृतिया है. इसमें ज्वालामुखी के साथ जुड़ी द्वीप की तरह foldout होनेवाले 6 पन्ने है.
5 दवा (Pharmaceutical):-
इस भाग में कुछ पौधे है जो दवा के स्वरूप लोग इस्तेमाल करते हैं.
6 व्यंजन विधि (Recipes):-
इसमें छोटे छोटे paragraphs में कुछ लिखा है, और इसके साथ स्टार या फूल जैसे कोई चित्र है.
Mystery Of Voynich Manuscript Book
कई सारे क्रिप्टोग्राफर्स के साथ–साथ अमेरिकन और ब्रिटिश कोड ब्रेकर्स ने इस Mystery Book को समझने की बहोत कोशिश की. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.
600 साल बीत गये, लेकिन इस Mystery Book को अभी तक कोई पढ़ नहीं सका है. अगर भविष्य में किसी ने इस किताब के रहस्य को समाज लिया, तो इस किताब के जरिये हम बहोत कुछ ऐसे रहस्य को जान पायेंगे, जिनसे हम अभी तक अनजान है.
गौर करनेवाली बात ये है की, इस Mystery Book को इतनी बारीकी से लिखा गया है, और साथ ही ज्यादा समझाने के लिए बहोत details वाली drawings भी बनायीं है इसका मतलब, इसमें कुछ तो ऐसा रहस्य होगा जिसे जानके हम और भी ज्यादा तरक्की कर सके.
तो आखिर ये Mystery Book क्यों लिखी गई? इस किताब के द्वारा लेखक हमें क्या बताना चाहते है? ये तो खैर आनेवाला समय ही बता पायेगा. आपको क्या लगता है दोस्तों? comments में जरूर बताये.
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे. आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं ऐसे ही नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए Bye
यह भी पढ़े :-
- Rain Man (Don Decker) | जहा जाता है बारिश होती है.
- Kaal Bhairav Temple|जहाँ शराब को प्रसाद के रूप देते है
====
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.