Dead Sea (डेड सी) Jordan
जब हम समंदर या फिर समुद्र के बारे में बात करते है, तो हमारे आखो के सामने खुले आसमान के निचे, नीले रंग का खूबसूरत समुद्र आ जाता है. वैसे भी गर्मियों के मौसम में, बहोत सारे लोगो को समुद्र के किनारे बैठके टाइम बिताना अच्छा लगता है.
जिन लोगों को तैरना आता है, वो तो आराम से समंदर के पानी में मजे लेते है लेकिन, जो लोग तैरना नहीं जानते, वो तो किनारे पे बैठ कर ही मजे लेते है. लेकिन ऐसे कई सारे लोग समंदर के पानी में तैरने का मजा नहीं ले पाते क्योंकि उनको डूबने का डर लगा रहता है.
लेकिन आज हम जिस समंदर की बात कर रहे है, उसमे आप चाहकर भी डूब नहीं सकते. जी हां दोस्तों. हम बात कर रहे है “Dead Sea” यानी “मृत समुद्र” की. जहा पे कोई नहीं डूबता.
तो दोस्तों आज हम जानेंगे डेड सी के बारे में बहोत कुछ. जैसे की-
यह समुन्दर कहा है? Dead Sea को डेड सी क्यों कहा जाता है? वहा पे ऐसा क्या है, जिसकी वजह से कोई नहीं डूबता? क्या Dead Sea में कोई तैर सकता है? तो चलिए जानते है.
ये भी पढ़े:-
मृत समुद्र (Dead Sea Facts)
Dead Sea के बारे में बताये तो यह समुद्र अपने उच्च घनत्व मतलब High Density के लिए जाना जाता है. बाइबल में इस समुद्र को अरब का सागर और पूर्वी सागर कहा जाता है. अरबी भाषा में इसे “मृत सागर” कहा जाता है.
मृत समुद्र कहा पे है? (Where is Dead Sea?)
जॉर्डन (Jorden) और इस्राइल (Israel) इन दोनों देश के बीचो बिच मृत समुद्र है.
ये समुद्र 65 KM लंबा और 18 KM चौड़ा है. ये समुद्र Normal Sea Level से 1412 Feet निचे है. इसीलिए इस डेड सी को पृथ्वी का सबसे निचला बिंदु कहा जाता है.
मृत समुद्र को मृत समुद्र क्यों कहते है? (Why Dead Sea is called Dead Sea?)
Dead Sea को Jordan River और वैसी ही बाकी छोटी नदिया आकर मिलती है. इस समुद्र का पानी हमारे बाकी के समुद्र की तुलना में तक़रीबन 9% ज्यादा खारा (Saltier) या फिर नमकीन है. इस वजह से इस पानी में कोई भी समुद्री जीव या फिर पेड़ पौधे जिंदा नहीं रह सकते, जिसकी वजह से इसको “Dead Sea” या फिर “मृत समुद्र” कहते है.
यह भी पढ़े:-
- Death Valley| जहा पे अपने आप खिसकते है पत्थर
- देखिये 3 टांगो वाला अनोखा इंसान जिसने दुनिया को हैरान किया था
मृत समुद्र में ना डूबने की वजह?
जैसे की हमने बताया, इस समुद्र का खारापन बाकी समुद्र की तुलना में सबसे ज्यादा है. उस वजह से मृत समुद्र का घनत्व (Density) भी बहोत ज्यादा है. Density ज्यादा होने की वजह से, कोई भी आदमी इस समुद्र में डूब नहीं सकता. लेकिन वैसेही ज्यादा density के कारण आप उसमे तैर (Swimming) भी नहीं सकते.
मृत समुद्र के स्वास्थ के लिए उपयोग :-
इस समुद्र के पानी में ब्रोमिन, मैग्नीशियम और आयोडीन बहोत ही ज्यादा मात्रा में पाए जाते है.
ब्रोमिन हमारी शरीर के अंदर की नसों को शांत रखने में मदत करता है जब की मैग्नीशियम हमारी त्वचा को बहोत सारी बीमारियों से बचाता है.
मृत समुद्र के पानी और मिटटी में बहोत सारे खनिजों के साथ ही Minerals भी पाए जाते है, जिसके कारण इसका उपयोग सोरायसिस, अस्थमा और High Blood Pressure जैसे बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है.
सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए भी यहाँ का पानी काफी गुणकारी माना जाता है. इस समुद्र किनारे की काली मिटटी चेहरे को निखारती है, जिसकी वजह से यहाँ पे आनेवाले लोग किनारे का कीचड़ भी अपने शरीर पे मजे से लगाते है. यहाँ तक की इस मिटटी को Use करके बनाये हुए Beauty Products को लोग ज्यादा खरीदते है.
- मिटटी का मास्क – यहाँ से ख़रीदे.
- Mud Mask – Buy Now
- Dead Sea नमक – यहाँ से ख़रीदे
- Dead Sea Soup – Buy Now
मर रहा है मृत समुद्र:-
इतना ज्यादा महत्व होने के बावजूद भी दुर्भाग्यवश इसका पानी हर साल काम हो रहा है. इस वजह से आनेवाले सालो में मृत समुद्र पूरी तरीके से ख़त्म हो जाने का डर कई Scientist ने जताया है.
पिछले कई सालो से इस समुन्दर का पानी बहोत ही कम हो गया है जिसके कारण मृत समुद्र को मृत होने से बचाने के लिए इस्राइल सरकार ने बहोत सारी योजनाए बनायी है.
दोस्तों अगर आप भी इस्राइल जाते हो तो Dead Sea को जरूर visit कीजिये. अगर आप यहाँ पे पहले ही visit कर चुके है तो अपना experience कैसा रहा हमारे साथ जरूर share करे. मिलते है ऐसी ही नयी और interesting article के साथ. तब तक के लिए Bye.
यह भी पढ़े:-
- Bermuda Triangle In Hindi | बरमूडा ट्रायंगल का सच
- Shani Shingnapur – गाँव के एक भी घर में दरवाज़े नहीं है।
====
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.