Hemkund Sahib Gurudwara:-
केदारनाथ के बारे में बहोत से लोगों को पता है, जिसका नाम सुनते ही हमें हिमालय के बर्फीले पहाड़, और पास से बहने वाली खूबसूरत नदिया याद आती है. उसी तरह बेहद ही खूबसूरत और पवित्र जगह पे Hemkund Sahib गुरुद्वारा है. हेमकुंड साहिब के यहाँ पे इतना सुंदर नजारा होता है की ज़िन्दगी में एक बार तो आपको यहाँ पे visit करना ही होगा. आज हम जानेंगे Hemkund Sahib के बारे में.
Location:-
Hemkund Sahib उत्तराखंड में चमोली जिल्हे में स्थित है. हिमालय में 15200 Feet की ऊंचाई पर बर्फीली झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच में यह हेमकुंड बना हुआ है.
श्री हेमकुंड साहिब की सुंदरता और उनके प्रति श्रद्धा लोगों को यहाँ खींच लाती है. यहाँ पे जो झील है उसे “हेमकुंड सरोवर” भी कहा जाता है. इसके जल को बेहद पवित्र माना जाता है और जाते समय लोग इस पानी को Bottle में भर के ले जाते है. इस झील के पानी में डुबकी लगाने से आपके सारे पाप नष्ट होते है.
हेमकुंड झील के तीनो तरफ जो सात पहाड़ है उन्हें सप्तश्रृंग भी कहा जाता है. ये पहाड़िया हर बार अलग अलग रंग में हमें दिखाई देती है. वो सुनहरी दिखती है तो कभी बर्फ सी सफ़ेद, कभी कभी लाल रंग की भी दिखती है. इसका नजारा देखते ही बनता है.
हेमकुंड साहिब का इतिहास (History Of Hemkund Sahib):-
Hemkund Sahib का जिक्र गुरु गोविंद सिंह जी की आत्मकथा में किया गया है. यह जगह सिखों के लिए एक श्रद्धास्थान है क्योंकि सिखों के दसवे गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी (1666-1708) को यह जगह समर्पित है.
बताया जाता है की, गुरु गोविंद सिंह जी ने इसी जगह पे महाकाल की तपस्या की थी और बाद में कई सालो तक इस जगह के बारे में कोई नहीं जानता था.
संत सोहन सिंह जी को अपने गुरु के तप करने के स्थान को ढूंढ़ने की चाह थी. उसी चाह के चलते और स्थानिक लोगों के सहयोग से संत सोहन सिंह जी ने अपने गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के तप स्थल को ढूंढ निकाला और उसके बाद से Hemkund Sahib लोगो का श्रद्धास्थान बन गया.
यह भी पढ़े:-
दोस्तों हम आपको Recommend करते है की जिंदगी में एक बार तो इस जगह जरूर Visit करना.
हेमकुंड साहिब कैसे पहुंचे? How to Reach Hemkund Sahib?
Hemkund जाने के लिए आपको सबसे नजदीकी Airport “Jolly Grant” है. एयरपोर्ट से आपको Govindghat के लिए taxi मिल जायेगी. हेमकुंड साहिब जाने के लिए रास्ते सिर्फ Govindghat तक ही है. इसीलिए Govindghat से आपको 19 KM की दुरी पैदल ही जाना होगा.
अगर आप Train से जाते है तो यहाँ से नजदीकी स्टेशन ऋषिकेश है. ऋषिकेश से गोविंदघाट के लिए आपको आराम से taxi या फिर Bus मिलेगी.
Hemkund Sahib Valley of Flowers:-
अगर आप हेमकुंड साहिब को visit करने की सोच रहे हो तो हमारा recommendation है की आप यहाँ Monsoon के दरमियान मतलब जुलाई, अगस्त में जाइए क्योकि गोविंदधाम से तक़रीबन 3Km की दुरी पर ही 5 Km लम्बी फूलों की घाटी है जिसकी खूबसूरती देखने लायक है. इस घाटी को देखना एक अलग ही एहसास है.
भारत सरकार ने इस घाटी को National Park घोषित कर दिया है. लोगों के अनुसार यहाँ पे आपको ‘ब्रम्ह कमल’ नामक फूल भी दिखाई देगा जो की 12 साल में एक बार खिलता है.
श्री हेमकुंड ट्रस्ट ने बहोत ही मुश्किलें झेलते हुए इतनी ऊंचाई पर जो भी सुविधाएँ भक्तों को दी है, वो बेहद ही सराहनीय है. इतनी ऊंचाई पर होने के कारण रात में यहाँ पे रुकने की इजाजत नहीं मिलती.
सभी दोस्तों को Team GyanKida से निवेदन है की, आप जहा पे भी घूमने को जाते हो, तो Please अपनी वजह से उस जगह पे, किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो इसका ध्यान रखिये. अपना जिस भी प्रकार का कचरा हो, उसे कूड़ेदान में ही डाले और उस जगह का सौंदर्य और पावित्र्य बनाये रखने में मदत करे.
ये भी पढ़े:-
- भानगढ़ किले का रहस्य | Bhangarh Fort Story in Hindi
- Karni Mata Mandir | चूहों का मंदिर
- Black Holes Mystery In Hindi | ब्लैक होल क्या है?
====
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.
Social media पे भी हमें follow करे.