HomeInterestingPrahlad Jani - जिन्होंने 80 सालो से ना कुछ खाया था।

Prahlad Jani – जिन्होंने 80 सालो से ना कुछ खाया था।

Prahlad Jani / योगी प्रह्लाद जानी उर्फ़ चूनरीवाले माताजी, एक ऐसे योगी जो 80 साल बिना भोजन और पानी के रहते थे।

Prahlad Jani एक ऐसे योगी थे, जिन्होंने दावा किया था की पिछले 80 सालो से ना कुछ खाया है ना और ना पिया है. क्या सच में बिना भोजन और पानी के रहना possible है? एक आदमी ज्यादा से ज्यादा कितने दिन बिना भोजन और पानी के रह सकता है?

प्रह्लाद जानी जो बिना खाये पिये जीने का दावा करते थे. जिनके बहोत सारे Medical Test भी किये, क्या था उनका result? सच क्या है चलिए जान लेते है.

दोस्तों भारत हमेशा से ही विविधताओं से भरा देश है. यहाँ के लोगो की भगवान् के प्रति बहोत ही ज्यादा श्रद्धा है और यहाँ के मंदिर, हमारे इस भारत देश को एक अलग ही पहचान दिलाते है. यहाँ के संत, साधू या फिर योगी अपना पूरा जीवन भगवान् की पूजा में व्यतीत कर देते है. जिनमे से एक है Yogi Prahlad Jani.

प्रह्लाद जानी (Prahlad Jani) :-

Prahlad Jani

प्रह्लाद जानी जी को “माताजी” या फिर “चूनरीवाला माताजी” के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 7 साल की उम्र में ही अपना “चरदा” नाम का गांव छोड़ दिया, जो की गुजरात में मेहसाणा जिले में आता है. गांव छोड़ने के बाद वो जंगल में रहने के लिए चले गए.

यह भी पढ़े:-

Prahlad Jani कहा रहते थे? Prahlad Jani Address

पिछले 50 सालो से Prahlad Jani जी एक वर्षावन के गुफा में रहते थे. वो रोज सुबह 4 बजे उठते थे, और ज्यादा से ज्यादा समय ध्यान धारणा में ही व्यतीत करते है. 

प्रह्लाद जानी का जन्म 13 August, 1929 में हुआ. प्रह्लाद जी के अनुसार, वो साल 1940 से ही बिना भोजन और पानी के रहते थे. उनका मानना था की माँ अम्बा देवी उनका पालन और पोषण करती है. 

“माताजी” बनने की कहानी:-

Prahlad Jani जी खुद ही बताते थे, की उनको माता दुर्गा का वरदान है. 12 साल की उम्र में ही उन्होंने आध्यात्मिकता को हासिल कर लिया था, और माता अम्बा देवी के भक्त बन गए थे. भक्त बनने के बाद से ही वो लाल साड़ी, गहने और लाल रंग का फूल अपने कंधो तक लम्बे बालो में पहनने लगे.

अम्बा देवी के भक्त के रूप में Prahlad Jani जी ने महिला का पोशाख परिधान किया और इसी वजह से सब लोग “माताजी” (Mataji) नाम से जानने लगे.  

Prahlad Jani का कहना था की उन्हें जीवित रहने के, लिए माता पानी देती है. जो की उनके दिमाग के ऊपर एक hole से निचे आता है. जिसकी वजह से वो बिना भोजन और पानी के जीवित रह सकते है.

प्रह्लाद जानी जी के बारे में क्या कहता है विज्ञान?

दुनियाभर के वैज्ञानिक Prahlad Jani जी के रहस्य के बारे में जानना चाहते है. बिना भोजन और पानी के रहना कैसे possible हो सकता है इसकी जांच वैज्ञानिक करना चाहते है. 

इस वजह से Ahmadabad के Neurologist Dr. Sudhir Shah ने साल 2003 और 2010 में जांच पड़ताल की जिसके नतीजे देख के सभी Scientist चौंक गए. इन दोनों Cases में शोधकर्ताओं ने ये Confirm किया की Prahlad Jani सच में बिना भोजन और पानी की जीवित रह सकते है. 

Prahlad Jani Wearing Rudraksh

यह भी पढ़े:- 

2003 Test :-

जैसे की हमने बताया, Dr. Sudhir Shah जी और बाकि Physicians ने मिलकर, साल 2003 में Ahmadabad के Sterling अस्पताल में प्रह्लाद जानी जी को 10 दिनों के लिए अपने निगरानी में रखा. Jani जी को seal बंद कमरे में रखा. 

इस 10 दिनों के निगरानी में Prahlad जी ने ना कुछ खाया और ना कुछ पिया. यहाँ तक की प्रह्लाद जी ने इन 10 दिनों में पेशाब भी नहीं किया और शौचालय का भी उपयोग नहीं किया. Check up के दौरान भी Prahlad Jani जी एकदम तंदुरुस्त थे.

2010 में फिरसे प्रहलाद जी का Test किया. 

2010 Test:-

22 April 2010 से लेकर 06 May 2010 तक इन 15 दिनों के लिए फिरसे Prahlad Jani जी का Test किया गया. इस test के लिए इसबार Dr. Sudhir Shah जी के साथ “DIPAS” (Defense Institute of Physiology & Allied Sciences) के भी और 35 Researchers थे. 

2003 साल में जैसे Test किये थे उसी तरह से इस बार भी टेस्ट किये गए. इस Team ने Prahlad Jani जी के Blood Test और Scan भी किया. प्रह्लाद जी के कमरे में 24 घंटे CCTV कैमेरे लगे रहते थे. 

इन 15 दिनों की निगरानी में प्रह्लाद जानी जी ने एकबार भी भोजन और पानी के लिए नहीं पूछा. उन्होंने इन 15 दिनों में शौचालय का भी Use नहीं किया. Researcher के अनुसार निगरानी के 5 वे दिन से Jani जी पानी से गरारे और कभी कभी स्नान भी करते थे. 

Doctors ने बताया की, Jani जी के मूत्राशय में Liquid की मात्रा कम और ज्यादा हुई थी, और उनके मूत्राशय मूत्र तैयार करने में भी सक्षम थे. फिर भी प्रह्लाद जी ने पेशाब नहीं किया. 

15 दिनों के निगरानी के बाद Doctors ने Prahlad Jani जी की जांच की और बताया की Jani जी का स्वास्थ्य बहोत ही Normal है और चिंता करने जैसी थोड़ी भी बात नहीं है. 

Test होने के बाद का Doctors का कहना:-

2010 के Test के बाद “DIPAS” ने बताया की वो इसके आगे जाके Research करने का Plan कर रहे है. वो जानना चाहते है की आखिरकार कोई व्यक्ति बिना कुछ खाये-पिये इतने दिनों तक ज़िंदा कैसे रह सकता है? अगर हम पानी ना पिये, या फिर पानी कम पिये, तो भी हमारे शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है जिससे हम Dehydration के शिकार बन सकते है. जिससे हमारी जान भी जा सकती है.

Test Prahlad Jani

लेकिन प्रह्लाद जानी के बारे में इससे विपरीत था. उनका स्वास्थ्य तो उनकी आयु की अनुसार ज्यादा ही अच्छा था. “DIPAS” ये भी जानना चाहती है की, हमारे शरीर को जो ऊर्जा मिलती है वो हमें भोजन खाने से मिलती है. तो फिर Prahlad Jani बिना कुछ खाये इतना तंदुरुस्त कैसे रह सकते है? 

ये भी पढ़े:-

Prahlad Jani जी का बिना भोजन और पानी के रहना ‘सच’ या ‘झूठ’?

दोस्तों हर एक बात के दो पहलू होते है और हर व्यक्ति की सोच या नजरिया अलग-अलग होता है. प्रह्लाद जानी जी के test किये गए थे उनके बारे में भी कुछ जानकारों में संदेह है. Harvard Humanitarian Institute के Director जो की Dr. Michael Van Rooyen है उन्होंने इस टेस्ट को Impossible (नामुमकिन) कहते हुए नकारा. 

उनके मुताबिक कोई भी व्यक्ति जिसको अच्छी तरीके से खाना पीना ना मिलता हो, उनके शरीर में problems आना शुरू हो जाता है. जैसे की Kidney का fail हो जाना, दिल की बीमारी, जल्दी से बीमार हो जाना etc. लेकिन Jani जी की बात करे तो उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. 

Sanal Edamaruku जो भारतीय तर्कवादी संघ (Indian Rationalist Association) के मुखिया ने भी Prahlad Jani के किये गए test, और दावे को इनकार कर दिया. उनका कहना था की, Test के दौरान प्रह्लाद जी को Seal बंद कमरे से बाहर Sunbath के लिए जाने की permission नहीं देनी चाहिए थी. 

Transperency of Test:-

उनका यह भी कहना था की Prahlad जी को गरारे करने देना, या फिर नहाने देना इसकी वजह से ये टेस्ट 100% पारदर्शिता से नहीं हुआ. जिससे इस टेस्ट की निगरानी अपर्याप्त रूप से की गयी है.

Indian Rationalist Association ने बताया की, अभी तक बिना भोजन पानी के रहने का दावा जिस किसी भी व्यक्ति ने किया है वो झूठ ही साबित हुआ है. 

तो दोस्तों, जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की हर एक चीज़ के दो अलग पहलु होते है और हर आदमी की किसी भी चीज़ के प्रति अलग-अलग राय होती है. ठीक उसी तरह Prahlad Jani जी यानी की चूनरीवाला माताजी के बिना भोजन और पानी के रहने वाले दावे पर भी अलग अलग सोच है. 

क्या सच में बिना भोजन और पानी के जीवित रहना मुमकिन है? क्या सच में Prahlad Jani जी ऐसा करने में सक्षम थे? अगर कोई वाकई में ऐसा कर सकते है तो ये चमत्कार से कम नहीं. आपको क्या लगता है Comments में हमें जरूर बताये. 

ये भी पढ़े:- 

====

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे.

Social media पे भी हमें follow करे.

RELATED ARTICLES

Most Popular